रोहतक। रोहतक में दो कीटनाशक विक्रेताओं के सैंपल फेल मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा रोहतक के दो कीटनाशक और खरपतवार नाशक विक्रेताओं की दुकानों पर दवाइयों के नमूनों का सैंपल लिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा वे सैंपल फेल करार किये गए।
जिसे देखते हुए अदालत ने कम्पनी समेत विक्रेताओं पर भारी जुर्माना लगा दिया है।
दरअसल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा साल 2020-21 में भिवानी चुंगी पर खरपतवार नाशक विक्रेता कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से 25 प्रतिशत ईसी का नमूना लिया था।जो निम्न स्तर का पाया गया।अब कीटनाशक और खरपतवार नाशक के नमूने का सैंपल फेल होने पर अदालत ने विक्रेता और निर्माता कंपनी पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सांपला स्थित विजय बीज भंडार से 28 दिसंबर 2021 को खरपतवार नाशक के लिए इस्तेमाल होने वाले पेस्टीसाइड का नमूना लिया था, जो लैब में निम्न स्तर का पाया गया। वहीं महम के नवीन बीज भंडार से 18 नवंबर 2021 को कीटनाशक का नूमना लिया गया था, वह भी जांच में निम्न स्तर का पाया गया था। तीनों कंपनियों पर केस किया गया था, जिसके बाद लोक अदालत में तीनों कंपनियां कृष्णा ट्रेडिंग पर 60 हजार, विजय बीज भंडार पर 40 हजार और नवीन बीज भंडार पर 60 हजार का जुर्माना लगाया है।