हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले CM नायब सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के लिए घोषणाएं की।उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार मई, जून और जुलाई में बारिश कम होने के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और इस वजह से अब सरकार किसानों को 2000 रुपए बोनस राशि दे रही है।
इस दौरान सीएम ने ख़रीफ़-2024 के फसलों के लिए बोनस राशि जारी की। सीएम ने बताया की पहली किस्त 5 लाख 20 हज़ार किसानों को जारी की गई है। इसके तहत 525 करोड़ रुपये दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जितने भी किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पंजीकृत हैं, उन्हें 2000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस दिया गया है।
LIVE: मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेस को कर रहे हैं सम्बोधित https://t.co/DYbNODj42C
— CMO Haryana (@cmohry) August 16, 2024