हरियाणा। हरियाणा में सरकार के खिलाफ किसान फिर से विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिसार में भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले चार जनवरी के प्रदर्शन को लेकर सोमवार को भगाना, लाडवा, मय्यड़, उम्मरा, सुल्तानपुर, मुजादपुर, ढंढेरी, रामायण आदि गांव में प्रचार किया। प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र मय्यड़ ने बताया कि किसानों की हालत खराब है।
किसान को नहीं मिल रहा अपनी फसल का सही भाव
किसान को अपनी फसल का वाजिब भाव नहीं मिल रहा। केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे और किसानों के सारे कर्ज माफ करेंगे। मगर सरकार अपने वादे से मुकर गई।
आवारा पशुओं से किसान परेशान
72 गांव का मुआवजा भी प्रदेश सरकार ने रोक रखा है। इससे भी किसानों में काफी रोष है। आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। सरकार इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में भेजें। किसानों को समय पर न यूरिया मिल रही तो मनरेगा मजदूरी 334 के बजाय 600 रुपये की जाए और 100 दिन के बजाय 200 दिन का रोजगार मनरेगा को दिया जाए।
किसान हल और जुए लेकर होंगे इकट्ठे
इसके चलते चार जनवरी को एचएयू के गेट नंबर के सामने किसान हल और जुए लेकर किसान इकट्ठे होंगे। वहां से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए जाएंगे। वहां पर उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
इस मौके पर कृष्ण किरमारा प्रदेश महासचिव, धर्मपाल बडाला जिला हिसार अध्यक्ष, दिलबाग हांसी अध्यक्ष, सोमबीर भगाना व कुलदीप लाडवा, सुरेश पंघाल, रामअवतार सुलचानी आदि किसान नेता मौजूद रहे।