ALAKH HARYANA फतेहाबाद जिले में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। रतिया के पास एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई, जिसमें 14 लोग सवार थे। हादसा गांव सरदारे वाला के पास हुआ, जब एक परिवार पंजाब से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। नहर पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी और घने कोहरे के कारण चालक को रास्ते का अंदाजा नहीं लगा, जिससे गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 शव बरामद
ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। हरियाणा और पंजाब प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें:
- तीन महिलाएं
- एक बच्चा
- दो पुरुष शामिल हैं
गांव कलांवाली (सिरसा) के पास पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर सिंह का शव पहले निकाला गया था। हादसे में दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया, जिनमें एक बच्चा अरमान और एक बुजुर्ग शामिल हैं।
6 लोग अभी भी लापता
रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र और डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। भाखड़ा नहर में पानी का स्तर कम किया गया है, जिससे तलाशी अभियान में मदद मिल सके।
बचे हुए 6 लापता लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं, जिनका संबंध फतेहपुर, रहन, ससवाली और म्योंद गांवों से बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा? बचा हुआ बच्चा अरमान ने बताई आपबीती
गाड़ी के शीशे टूटने पर बाहर निकले बच्चे अरमान ने बताया कि ड्राइवर को अचानक एहसास ही नहीं हुआ कि आगे सड़क नहीं है और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
बचाव अभियान जारी
प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी का पता लगाया जाएगा।
📌 हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें! #Fatehabad #BhakraCanal #RoadAccident #RescueOperation #HaryanaNews