हरियाणा के फतेहाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर (ETO) कृष्ण लाल वर्मा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई डीएसपी जुगलकिशोर के नेतृत्व में की गई।
ETO पर आरोप है कि उन्होंने किसी कार्य को निपटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलते ही ACB की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अफसर को मौके पर ही धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक, पैसे लेते हुए ETO को पकड़ने के पूरे साक्ष्य टीम के पास मौजूद हैं।
ACB के डीएसपी जुगलकिशोर इस मामले में थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे। यह मामला फतेहाबाद में सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
Fatehabad News, ETO Bribery Case, Anti Corruption Bureau, Haryana Vigilance, Bribe Scandal 2025