टोरंटो: कनाडा में एक बार फिर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार पर हमला हुआ है। ताजा मामले में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (3 फरवरी) रात अज्ञात हमलावरों ने सिंगर के घर के बाहर फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है।
गैंगस्टरों का बढ़ता दबदबा
हमले के बाद वायरल हुई एक पोस्ट में इस घटना को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबे की लड़ाई से जोड़ा गया है। इस पोस्ट में न सिर्फ प्रेम ढिल्लों बल्कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला और जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल किया गया है।
प्रेम ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर हैं और उनके “बूट कट”, “ओल्ड स्कूल” और “माझा ब्लॉक” जैसे गाने काफी हिट हुए हैं।
पहले भी हो चुके हैं कलाकारों पर हमले
यह पहली बार नहीं है जब पंजाबी कलाकारों को इस तरह के हमलों का सामना करना पड़ा हो।
- सितंबर 2023 में पंजाबी गायक AP ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली थी।
- नवंबर 2023 में पंजाबी सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी गोलीबारी हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खुद लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर मंडरा रहा खतरा
लगातार हो रही इन घटनाओं ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कलाकारों पर हो रहे इन हमलों से इंडस्ट्री में डर का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए कदम उठा रही है।
#PremDhillon #Shooting #Canada #PunjabiMusicIndustry #GangsterAttack #SidhuMooseWala #JaipalBhullarGang