भिवानी : अब तेजी से पैर पसार रहे डेंगू के डंक को रोकने के लिए नप ने कमर कस ली।डेंगू के डंक को कूंद करने के लिए शहर में फॉगिंग कराने के अभियान में तेजी ला दी। फिलहाल अतिरिक्त मशीने लगाकर शहर में फॉगिंग करवाई जा रही है। साथ ही नगरपरिषद शहर में फॉगिंग के अभियान में तेजी लाने के लिए सोमवार को पांच और फॉगिंग मशीने खरीदने जा रही है। ताकि जरूरत पड़ने पर शहर में एक दो दिनों के भीतर फॉगिंग करवाई जा सके।
शनिवार को नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नया बाजार क्षेत्र से फॉगिंग मशीन से धूंआ करने के अभियान शुरू करवाया। एक वाहन पर लाद कर मशीन को अंदरूनी शहर व बाहरी इलाकों में फॉगिंग करवाई। तंग गली वाले इलाकों में नप कर्मचारियों ने पैदल घुमकर मच्छरों के खातमे के लिए फॉगिंग की। नप का अभियान पूरे दिन चला। अंदरूनी शहर में फॉगिंग का कार्य मुक्कमल होने के बाद शहर के बाहरी इलाकों अभियान चला। हालांकि बाहरी इलाकों को कवर करने में करीब दो से तीन दिनों का वक्त लगेगा,लेकिन फिलहाल उनमें फॉगिंग करने का कार्य शुरू हो गया।
बारिश का मौसम थमते ही नप ने शुरू किया था अभियान
बारिश का मौसम खतम होते ही नगरपरिषद ने शहर में फॉगिंग करने का कार्य का श्रीगणेश करवाया था। उस वक्त डेंगू के मरीजों की संख्या न के बराबर थी। नप का अभियान चलता रहा,लेकिन अब डेंगू का डंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। फिलहाल जिले में डेंगू से पीड़ितों की संख्या 50 से उपर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद नप ने अपने अभियान में तेजी ला दी। आज नप ने अतिरिक्त फॉगिंग मशीने लगाकर शहर में पनप रहे मच्छरों का खात्मा किया जा रहा है। अगर अभियान इसी तरह से चला तो एक सप्ताह के भीतर पूरा शहर फिर से कवर हो जाएगा। इस मौके पर संदीप तंवर एमसी,मदन तंवर , सचिन तायल आदि मौजूद थे।
क्या कहते चेयरपर्सन प्रतिनिधि
नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि एक बार अधिकांश शहर में फॉगिंग हो चुकी है। अब फिर से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी तो शहर में दोबारा से फॉगिंग का कार्य शुरू करवा दिया है। फॉगिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए पांच नई फॉगिंग मशीने खरीदी जाएगी। इसके लिए सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर शहर में एक दो दिनों के भीतर ही फॉगिंग का कार्य पूर्ण करवाया जा