पंचकूला: हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बुधवार देर रात हमला होने की खबर सामने आई है। यह घटना पंचकूला के सेक्टर-14 के पास हुई, जहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने आशुतोष पर हमला कर दिया।
घटना का विवरण:
बताया जा रहा है कि आशुतोष धनखड़ अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से लगभग 200 मीटर पहले एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को आगे से ओवरटेक किया, जबकि दूसरी गाड़ी ने पीछे से घेर लिया। इसके बाद दोनों गाड़ियों से उतरे करीब छह युवकों ने आशुतोष पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया।
हमला और भागने का प्रयास:
हमले के दौरान बदमाशों ने आशुतोष के सिर पर कई वार किए। जैसे ही घटना स्थल पर भीड़ जमा होने लगी, बदमाश अपनी दोनों गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।
मेडिकल जांच और पुलिस कार्रवाई:
घायल अवस्था में आशुतोष ने तुरंत अपने परिवार और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। उन्हें पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत अन्य नेता अस्पताल पहुंचे।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी है। आशुतोष पर हुए इस हमले ने पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।