रोहतक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का देर रात हैकर्स द्वारा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया । हैकर्स ने पोस्ट डालकर उनकी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला दिया। फेसबुक पेज हैक होने के बाद हुड्डा की आइटी टीम सक्रिय हो गई और रिकवरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आईटी टीम का कहना है की रिकवरी होने में 3 से 4 दिन लगेंगे। दो साल पहले पूर्व सीएम का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। अकाउंट की प्रोफाइल से ही छेड़छाड़ कर भूपेन्द्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया।
आपको बता दें कि हैकर्स में पूर्व हरियाणा के सीएम की आईडी हैक करके प्रोफाइल पिक्चर में भूपेंद्र हुड्डा की फोटो हैकर ने हटा दी। उनके फेसबुक पेज की प्रोफाइल को हटाकर NEWS लिख दिया गया है।हरियाणा कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज हैक होने के बाद लोग कुछ और ही कयास लगा रहे थे।पेज की प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद लोग यह कयास लगा रहे थे कि हुड्डा की ओर से कोई विस्फोटक खबर दी जा सकती हैं, लेकिन बाद में जिम्मेदारों ने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा की प्रोफाइल हैक हुई है।
हुड्डा की आइटी सैल की टीम की नजर पेज पर पड़ी तो तुरंत साइबर एक्सपर्ट से संपर्क किया गया। अब उनके पेज की रिकवरी की कोशिश की जा रही है। फेसबुक पेज हैक होने की पुष्टि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज चांदवीर हुड्डा ने की है।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि फेसबुक पेज को रिकवर करने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। पूर्व सीएम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि पहले भी उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। दो साल पहले पूर्व सीएम का ट्वीटर अकाउंट भी हैक हो चुका है। हैकर्स ने उनके अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ की और भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया था।जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हुड्डा के फेसबुक पेज पर 1 मिलियन तक फॉलोअर्स हैं। वह सिर्फ एक व्यक्ति को फॉलो करते हैं।