हरियाणा के जींद जिले में पार्टी के बहाने दोस्तों ने नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है।जिसके बाद आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दी।बाद में परिजनों ने मामले की महिला थाने में शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने 4 छात्रों के खिलाफ गैंगरेप, IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक छात्रा को उसके क्लासमेट रजत, शिवम, शुभम और दर्पण 1 दिसंबर 2023 को जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने उसे सफीदों रोड स्थित एक निजी होटल में ले गए।वहां पार्टी के बाद चारों आरोपियों ने पीड़ित छात्रा को होटल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके साथ ही आरोपियों ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद आरोपी छात्र पीड़िता को अलग-अलग जगहों पर मिलने के लिए बुलाते थे। जब पीड़िता ने आरोपियों की कोई बात नहीं मानी तो उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस मामले में महिला थाना प्रभारी ऊषा ने बताया है कि चारों आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद आज मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ लेगी।