अलख हरियाणा (चंडीगढ़ न्यूज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर हरियाणा सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने भी गिफ्ट पोर्टल (gift portal)के माध्यम से उपहारों की नीलामी के एक विकल्प लोगों को दिया था . जिसमें कुल 51 उपहारों की नीलामी से 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार रुपए मिलें हैं .
सबसे ज्यादा मनोहर लाल की थ्री डी प्रिंटेड प्रतिमा की 21 लाख रुपए की बोली लगाई गई है। अर्जुन रथ की आकृति को 6 लाख 41 हजार रुपए, कामाख्या देवालय की आकृति को 5 लाख 80 हजार रुपए और राम जन्म भूमि मंदिर की प्रतिमा को 1 लाख 75 हजार रुपए की बोली लगाई गई है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उपहारों से प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होगी और इसे जन कल्याण के कार्यों पर खर्च किया जाएगा। जिन लोगों ने नीलामी में इस उपहारों को ख़रीदा है अब उनको सीएम मनोहर लाल खट्टर सम्मान सहित भेंट करेंगे .
खुद को मिले उपहारों को नीलाम कर उससे मिले डोनेशन को जन कल्याण के कार्यों में लगाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचार से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा बनवाए गए उपहार पोर्टल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/6NldyaSz2p
— DPR Haryana (@DiprHaryana) March 5, 2023