हरियाणा।हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी जारी हुई है। दरअसल हरियाणा के निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनुराग नरवाल ने बताया कि हरियाणा में नए वोटरों को राज्य निर्वाचन आयोग गिफ्ट देगा। इसकी शुरुआत नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन से की जाएगी।खासतौर पर युवा व महिला मतदाताओं के लिए यह अभियान शुरू होगा। नए वोटर बनने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे। जो वोटर दी गयी अवधि में फॉर्म भरेगा सिर्फ उन पर ही ये उपहार योजना को लागू किया जायेगा ।
हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नए मतदाताओं को उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन मिलेंगे। मतदाता पंजीकरण करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को ही यह उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी युवा आवेदन कर सकते हैं। 5 जनवरी को इनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मतदाताओं के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा।
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट का काम बिलकुल जाली की तरह स्पष्ट रूप से किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोरल रोल रिवीजन पब्लिश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 27 अक्टूबर 2023 को पब्लिश होगा। मतदाता पोर्टल पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके बाद यदि उन्हें कोई करेक्शन के लिए अप्लाई करना हो तो वह कर सकते हैं।
हरियाणा की मतदाता सूची एक जनवरी, 2021 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट की गई थी। फाइनल मतदाता सूची के अनुसार, हरियाणा में अब कुल एक करोड़ 89 लाख 17 हजार 901 मतदाता हैं। इनमें 1,09,579 सर्विस मतदाता हैं। मतदाता के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम जिले का बादशाहपुर है, जहां मतदाताओं की संख्या 4,03, 399 हो गई।
जबकि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स हैं, जहां बादशाहपुर के आधे से भी कम यानी 1,46,452 मतदाता हैं। प्रदेश के 22 जिलों में सबसे अधिक मतदाता फरीदाबाद में 15,65,561 हैं। जबकि, सबसे कम चरखी दादरी में 3, 85, 888 हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर हिसार है जहां 12 लाख 72 हजार 441 हैं। इसके बाद गुड़गांव का नंबर आता है।