रखी दादरी, 13 सितंबर : पानी से लबालब हुआ संस्कृति माडल स्कूल में विद्यार्थियों को भय के साये में पढने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालातों को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने स्कूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पानी निकासी बारे अधिकारियों से बात की और कहा कि वे समाधान बारे सीएम व डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखेंगे।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने स्कूल पहुंचकर शिक्षा अधिकारियों संग निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से पानी निकासी के प्रबंधों बारे बात की। जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल ने पूर्व मंत्री को बताया कि कई बार प्रशासन व उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं। हालात खराब हैं, अगर ऐसा ही रहा तो बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस साल स्कूल में कई फूट पानी जमा होता है। ऐसे में सरकार व अधिकारियों को पहले से ही पुख्ता प्रबंध करने चाहिए थे लेकिन अधिकारियों की नाकामी के कारण विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को काफी परेशानियां हो रही हैं। सीएम को भी चाहिए कि वे मंत्रियों को यहां भेजे और हालातों को देखकर पुख्ता प्रबंध करें। हालांकि इस बारे अधिकारियों से बात हुई है। फिर भी पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं हुए तो वे इस बारे में सीएम व डिप्टी सीएम को चि_ी लिखेंगे। साथ ही बड़ा कदम उठाया जाएगा और आंदोलन किया जा सकता है