अलख हरियाणा न्यूज ( Bhivani News ) दहेज़ न देने की वजह से बिन शादी किये बरात लौटने ,दुल्हन को छोड़ या उसके साथ उत्पीडन की खबरें तो आपने पढ़ी ही होगी लेकिन आज हम बात करेंगे बिना दहेज वाली शादी की . मामला भिवानी जिले के गांव हाजमपुर का है जहाँ रामनिवास यादव ने अपने पुत्र सत्यप्रकाश की शादी बिना दहेज के सिर्फ एक रूपया व नारियल लेकर की। सत्यप्रकाश भी प्रदेश में सरकारी सेवा में है।
शादी में जब लडक़े पक्ष की तरफ से लडक़ी पक्ष के समक्ष दहेज ना लेने की बात रखी गई, जिस सोच पर समारोह में मौजूद सभी लोगों ने दिल खोल कर तारीफ की तथा अपना आशीर्वाद दिया।