गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज ₹10 किराए के विवाद में 19 वर्षीय ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें 5–6 लोग ऑटो चालक को करीब 5 मिनट तक लाठी-डंडों और ईंटों से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
हमले के दौरान राहगीर मदद करने के बजाय तमाशबीन बने रहे। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर हमलावरों ने उन पर भी हमला किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
घटना से जुड़े PHOTOS…


मृतक की पहचान व घटना का कारण
मृतक का नाम विपिन (19) था, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला था और गुरुग्राम में ऑटो चलाता था। जानकारी के अनुसार, बसई से गुरुग्राम सिटी का किराया ₹20 था, लेकिन सवारी के पास केवल ₹10 थे। इसी बात पर कहासुनी हुई और विवाद मारपीट में बदल गया।
वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी
पुलिस प्रवक्ता ASI संदीप ने बताया कि 10 अगस्त को हुई इस घटना में परिजनों ने 3 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो पुलिस को सौंपा है। फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
अस्पताल में हुई मौत
घायल हालत में विपिन को परिजन सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले मामला मारपीट का दर्ज किया गया था, लेकिन विपिन की मौत के बाद पुलिस ने इसमें हत्या की धारा जोड़ दी है।
Gurugram Murder, Auto Driver Killed, Haryana Crime, ₹10 Fare Dispute, Viral Video, Gurugram Police, Haryana News, Breaking News