उन्होंने बताया कि घटना गत रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित डॉकयार्ड क्लब में हुई, जहां एक समूह जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था।
पुलिस ने बताया कि नौ दोस्तों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं और उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
परीक्षा के 9 दिन बाद NEET PG 2023 के परिणाम घोषित
क्लब के कनिष्ठ प्रबंधक कुलदीप ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन टिप्पणी करने और विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया है।
सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश ने कहा, ‘‘हमने क्लब से सीसीटीवी फुटेज मांगा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।’’
Gurugram, हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक क्लब में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद कम से कम 20 बाउंसर द्वारा नौ दोस्तों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।