गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। STF और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 5 शार्प शूटर गिरफ्तार किए गए। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 18 राउंड फायरिंग हुई।
इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक शूटर को बिना गोली लगे ही पकड़ लिया गया।
विदेश से रची गई थी साजिश
पुलिस को इनपुट मिला था कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया, हाल ही में मारे गए फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद अब फाजिलपुरिया को टारगेट बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी जानकारी पर पुलिस ने पटौदी रोड, वजीरपुर इलाके में जाल बिछाकर कार्रवाई की।
पुलिसकर्मी सुरक्षित
फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मी भी गोली की चपेट में आए, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
STF के DSP प्रितपाल सिंह के अनुसार, पकड़े गए बदमाश कुख्यात गैंगस्टर्स के शूटर हैं। इनमें शामिल हैं –
-
विनोद पहलवान (झज्जर)
-
पदम उर्फ राजा (सोनीपत)
-
शुभम उर्फ काला (सोनीपत)
-
गौतम उर्फ गोगी (सोनीपत)
-
आशीष उर्फ आशु (सोनीपत)
घायल बदमाशों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
-
Gurugram Encounter
-
Rahul Fazilpuria
-
STF Gurugram
-
Crime News Haryana
-
Shooters Arrested
-
Deepak Nandal Gang
-
Rohtak Sirdhaniya
-
Bollywood Singer Security
-
Haryana Crime Update