गुरुग्राम पुलिस ने एक 12वीं पास युवक को फर्जी IAS अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी जय प्रकाश पाठक (31) के रूप में हुई। वह खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) का अफसर बताकर नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठता था।
कैसे पकड़ा गया
-
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पालम विहार में किराए के मकान में फर्जी सरकारी गाड़ी के साथ मौजूद है।
-
पुलिस पहुंची तो वह छत की ओर भागने लगा, लेकिन दबोच लिया गया।
-
तलाशी में 2.5 लाख रुपये नकद, फर्जी ID, आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल, लैपटॉप, वॉकी-टॉकी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, लाल-नीली बत्ती और ‘भारत सरकार’ लिखी कार बरामद हुई।
आरोपी का कबूलनामा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ठगी से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने और परिवार के शौक पूरे करने में किया। उसके खिलाफ यूपी में भी इसी तरह का मामला दर्ज है। फिलहाल उसे 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।