गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में एक जज के गनमैन की सिर में गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शक्ति सिंह के रूप में हुई है, जो नूंह जिले में ड्यूटी पर तैनात था और मूल रूप से गुरुग्राम के गांव लांगड़ा का रहने वाला था।
शक्ति सिंह को गोली लगने के बाद परिजन उसे मानेसर के फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था।
फार्म हाउस में हुआ हादसा, परिजनों ने सुनी थी गोली की आवाज
शक्ति सिंह ने अपने गांव लांगड़ा में खेतों के बीच एक फार्म हाउस बना रखा था। बुधवार रात वह वहीं मौजूद था। परिजनों के अनुसार, उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और जब वहां पहुंचे तो शक्ति गंभीर हालत में पड़ा था। अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव लिया कब्जे में, हर एंगल से जांच जारी
बिलासपुर थाना प्रभारी (SHO) दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। घटना की हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
तनाव में था कॉन्स्टेबल, आत्महत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों की मानें तो शक्ति सिंह पिछले कुछ दिनों से किसी निजी कारणों से तनाव में था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मौत आत्महत्या थी या दुर्घटना। सिर में गोली लगने के अलावा कोई अन्य चोट नहीं पाई गई है, लेकिन परिजनों के अनुसार सिर पर गहरा निशान था।
पुलिस बयान का इंतजार, मामले में रहस्य बरकरार
फिलहाल पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है और जांच जारी है। 4 साल से अधिक समय से ड्यूटी पर रहे शक्ति सिंह की मौत की असली वजह सामने आने तक यह मामला रहस्यमयी बना हुआ है।