पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान जयपाल, नरेंद्र और सुरेश के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, जयपाल कुएं में घुसा लेकिन कथित तौर पर जहरीली गैस सूंधने के बाद बेहोश गया। इसके बाद नरेंद्र अंदर गया लेकिन वापस नहीं आया।
Drishyam का बनेगा दक्षिण कोरियाई रीमेक
उन्होंने बताया कि जयपाल और नरेंद्र को बाहर लाने के लिए सुरेश और विक्रम अंदर गए। हालांकि, सुरेश भी बेहोश हो गया, जबकि विक्रम तुरंत बाहर निकल आया। चारों को कुएं की सफाई का काम दिया गया था। बाद में, पुलिस ने कुएं से जयपाल, नरेंद्र और सुरेश के शव बरामद किए।
Haryana, हरियाणा के सहरवा गांव में कुएं की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।