पिपली के थानाध्यक्ष निर्मल सिंह के अनुसार, सैनी और उसकी पत्नी कुसुम के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे जिसके कारण कुसम को अपनी बहन (राजन की पत्नी) के साथ रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Haryana, 75 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ों के संरक्षण पर मिलेगा सालाना 2,500
बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर सैनी राजन के घर गया और अपनी पत्नी पर गोली चला दी। राजन ने जब मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसने राजन को भी गोली मार दी। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ।
जहां राजन को मृत घोषित कर दिया गया और कुसुम को गंभीर हालत में पीजीआई-चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। एसएचओ ने कहा कि सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और इलाके में सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
Haryana, वैवाहिक विवाद में बृहस्पतिवार को यहां एक पशु चिकित्सक की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चंद्रेश्वर सैनी ने कथित तौर पर अपने साढ़ू डॉ. राजन चौधरी (50) की उनके घर पर तीखी बहस के बाद हत्या कर दी।सैनी की पत्नी कुसुम (45) भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है।