हरियाणा के बजट सत्र (Haryana budget session 2023) के पहले ही दिन विपक्ष ने खेल मंत्री संदीप सिंह का मामला उठाया . कांग्रेस की और से झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की लेकिन हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल ने उनकी इस मांग को सिरे नकार दिया . इसी बीच विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की उसके कांग्रेस ने सदन से वाक ऑउट कर लिया . फिलहाल हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही को कल तक काके लिए स्थगित कर दिया गया है . वहीँ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण में हरियाणा सरकार के फैसलों की तारीफ़ की .