हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आज यहां हरियाणा कैडर के दो आईएएस अधिकारियों की सेवानिवृति के अवसर पर उनको समारोहपूर्वक विदाई दी। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत वाल्गद आज 31 मई, 2024 को सेवानिवृत्त हुए जबकि विकास यादव हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे।
हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित विदाई समारोह में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इन अधिकारियों द्वारा उनकी सेवा के दौरान विभिन्न कार्यों को कुशलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रसाद ने अधिकारियों को अच्छा प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा टीम वर्क की भावना से काम किया है। उन्होंने विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ अपने प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे .