Haryana :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज विधानसभा सचिवालय में विधायक पद की शपथ ले ली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम नायब सैनी को विधायक पद की शपथ दिलवाई है । सीएम सैनी ने 4 जून को करनाल विधानसभा का उप चुनाव जीता था।
इस दौरान विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, लीलाराम गुर्जर ,डुडाराम, सत्यप्रकाश जरवाता ,बिजली मंत्री रणजीत सिंह, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ,कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप मौजूद रहें।
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद करनाल विधानसभा सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही करनाल विधानसभा सीट पर 25 मई को उप चुनाव हुआ।जिसमें सीएम सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह को 40 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की।