Haryana, हरियाणा के नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद (Congress MLA Aftab Ahmed) ने राजस्थान से दो मुसलमानों के कथित अपहरण एवं उनकी हत्या की मंगलवार को उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अल्पसंख्यक असुरक्षित (Vulnerable Minority) महसूस कर रहे हैं।
अहमद ने यहां विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, मैं मांग करता हूं कि भिवानी घटना की उच्च स्तरीय जांच (High level investigation) करायी जाए। पुलिसकर्मियों एवं अन्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन युवकों ने अपनी जान गंवायी. दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
राजस्थान के भरतपुर जिले के घटमीका गांव के नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को कथित रूप से गौरक्षकों ने अगवा किया था और अगले दिन हरियाणा के भिवानी के लोहारू में दोनों के शव जली हुई अवस्था में एक वाहन में मिले थे।
शिक्षा में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शैक्षणिक परिणाम में सुधार: BYJUS
इन दोनों के परिजनों ने पुलिस को की गयी शिकायत में बजरंग दल से कथित रूप से जुड़े पांच व्यक्तियों के नाम लिये थे।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि आरोपी गौरक्षक हैं या उनसे जुड़े हैं, जिनका आपराधिक ट्रैक रिकार्ड बताया जाता है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार उन्हें बचा रही है।
उन्होंने कहा, भिवानी की घटना भयावह है… नूंह जिले में अतीत में भी जघन्य अपराध की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, हरियाणा में आज अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।