हरियाणा विधानसभा सत्र (haryana assembly session) के दूसरे दिन चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर हरियाणा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया . हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Chaudhary Bhupendra Singh Hooda) ने पत्रकारों से बात करते कहा कि जब जब मौका मिलेगा वे हरियाणा के हक की आवाज उठाते रहेंगे . साथ ही हुड्डा ने पत्रकारों को भी आवाज उठाने की नसीहत दी और कहा ये काम आपका भी है .
बकौल सीएम मनोहर लाल पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme ) सम्भव नहीं है जब यह सवाल हुड्डा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हिमाचलप्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़,दिल्ली ,पंजाब में लागू हो सकती है तो हरियाणा में क्या दिक्कत है .
https://www.youtube.com/watch?v=5dTjj46k92g
इसके बाद हुड्डा से पत्रकारों ने पूछा कि सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) कहते हैं कि पुरानी पेंशन स्कीम कांग्रेस ने ही बंद की थी तो अब क्या दिग्गत है ? इस सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि उनको ज्ञान नहीं है . पुरानी पेंशन स्कीम बंद करने का फैसला अटल बिहारी की सरकार में हुआ था न कि कांग्रेस सरकार में , जिसको बाद में प्रदेशों ने अपनाया लेकिन अब लग रहा है वो ठीक प्रयोग नहीं था तो उनको दोबारा लागू कर देना चाहिए
हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Sandeep Singh) मामले के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि संदीप सिंह को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटाना चाहिए और इस मामले की जाँच CBI से करवानी चाहिए