चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में भर्तियां निकाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के निमित्त पर्तिस्पर्धा विशेषज्ञ के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार संयुक्त सचिव या राज्य स्तरीय पद के समकक्ष पद से सेवानिवृत्त होना चाहिए। सरकार इस नियुक्ति के लिए पचास हज़ार रुपए मासिक मानदेय के साथ प्रतिस्पर्धा कानून पर जागरूकता के लिए प्रचार भत्ता भी प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक व्यक्ति 14 दिनों के भीतर अपना आवेदन ईमेल js.coordination@hry.nic.in पर भेज सकते हैं।