📍 चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने VIP सिक्योरिटी और गनमैन कल्चर पर सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। सरकार जल्द ही राज्य के नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी। विधानसभा चुनाव में हारने वाले मंत्रियों की सुरक्षा घटाई जा सकती है, जबकि जरूरत के अनुसार कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
Table of Contents
ToggleVIP सिक्योरिटी का रिव्यू क्यों जरूरी?
हरियाणा सरकार की सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी (SAC) ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी कहा है कि बिना किसी ठोस खतरे के निजी व्यक्तियों को सरकारी सुरक्षा देना उचित नहीं है।
कौन-कौन से नेता प्रभावित होंगे?
- विधानसभा चुनाव में BJP के 8 मंत्री हारे, जिनमें कंवरपाल गुर्जर, रणजीत चौटाला, डॉ. कमल गुप्ता, सुभाष सुधा, संजय सिंह, अभय यादव, जयप्रकाश दलाल, और असीम गोयल शामिल हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को 2-2 गनमैन देने का प्रावधान अभी बरकरार रहेगा।
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, और हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को Z+ सिक्योरिटी दी गई है।
- ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
- INLD नेता अभय सिंह चौटाला को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है।
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन इसे घटाने की संभावना जताई जा रही है।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस के पूर्व नेता जितेंद्र भारद्वाज ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राष्ट्रीय नेता हैं और उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी जानी चाहिए। हालांकि, अब वे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा कम की जा सकती है।
गृह मंत्रालय की मंजूरी से मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
- कैबिनेट मंत्रियों, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व NIA निदेशक आईसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत को गृह मंत्रालय के निर्देश पर Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि VIP सिक्योरिटी का दुरुपयोग रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।
🔗 ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें – Alakh Haryana
#HaryanaNews #GunmanCulture #VIPSecurity #HaryanaGovernment #SecurityReview #CMNayabSaini #ManoharLalKhattar #BhupinderSinghHooda #YCategorySecurity #ZPlusSecurity