हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है । मंत्री असीम गोयल ने एलान किया है की अब छात्रों का रोडवेज की बसों में 150 किलोमीटर तक बस-पास सुविधा मिलेगी। बता दें कि पहले छात्रों को सिर्फ 60 किलोमीटर तक पास बनते थे, लेकिन अब छात्र 150 किलोमीटर तक फ्री सफर कर पाएंगे। लेकिन ये बस पास छमाही आधार पर जारी किए जाएंगे।
इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है। वह हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे