हरियाणा में 12वीं की छात्रा स्कूल में चक्कर खाकर गिर गयी। जिसके बाद शिक्षकों द्वारा छात्रों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया और परिजनों को सूचित किया । जिसके बाद डॉक्टरों ने छात्रा के गर्भवती होने का बड़ा खुलासा किया । परिजनों ने नारनौंद थाना पुलिस में नामजद आरोपी सहित एक महिला आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा की माँ ने बताया कि उसकी बेटी गांव के एक स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ती है। 15 मई को उसकी बेटी को स्कूल में चक्कर आ गया और वह गिर गई थी। जब वो उसको इलाज के लिए एक अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टर ने नाबालिग को गर्भवती बताया। यह सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
उन्होंने घर आ कर अपनी बेटी से बात की तो उसने बताया कि जींद जिले के गांव करेला निवासी शंकर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। आरोपी ने दुष्कर्म की बात छात्रा ने उसके घर वालों को बताने पर खुद की जान ले लेने की धमकी दी थी। वहीं छात्रा के गर्भवती होने का पता चलते ही शंकर की चाची ने उसको गर्भपात गिराने की गोली खिलाने की बात भी कही थी। इस मामले में आरोपी की चाची ने भी उसका सहयोग किया है।