चंडीगढ़, 25 अगस्त 2025 (Alakh Haryana Bureau):
हरियाणा सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 IAS और HCS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। राज्यपाल की स्वीकृति से जारी आदेश में अधिकारियों को अलग-अलग जिलों और विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महत्वपूर्ण तबादले इस प्रकार हैं:
-
अपराजिता (IAS 2018) – मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद मिशन डायरेक्टर, स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) नियुक्त।
-
अंकिता चौधरी (IAS 2019) – एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम गुरुग्राम बनाई गईं।
-
प्रदीप सिंह (IAS 2020) – सीईओ, जिला परिषद नूंह और सीईओ, DRDA नूंह का अतिरिक्त कार्यभार।
-
सी. जयशारधा (IAS 2020) – सीईओ, जिला परिषद हिसार और सीईओ, DRDA हिसार की जिम्मेदारी।
-
राहुल मोदी (IAS 2020) – सीईओ, जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ, DRDA रेवाड़ी नियुक्त।
-
नरेंद्र कुमार (IAS 2021) – सीईओ, जिला परिषद रोहतक और सीईओ, DRDA रोहतक नियुक्त।
-
सोनू भट्ट (IAS 2021) – सीईओ, जिला परिषद करनाल और सीईओ, DRDA करनाल का कार्यभार।
-
विवेक आर्या (IAS 2021) – सीईओ, जिला परिषद जींद और सीईओ, DRDA जींद नियुक्त।
HCS अधिकारियों की नई नियुक्तियां:
कई HCS अधिकारियों को स्पेशल ऑफिसर (Sanitation) के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें प्रदीप कुमार-II (रोहतक), प्रदीप अहलावत-II (मानेसर), प्रदीप कुमार-III (पानीपत), अनिल कुमार यादव (यमुनानगर), अश्विर सिंह (फरीदाबाद), अनिल कुमार दून (सोनीपत), हरबीर सिंह (हिसार), अमित कुमार-II (करनाल) और प्रतीक हुड्डा (अंबाला) शामिल हैं।
इसके अलावा शशि वसुंधरा (HCS 2016) को ज्वाइंट डायरेक्टर, अर्बन लोकल बॉडीज विभाग हरियाणा तथा डिप्टी सेक्रेटरी, अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है। वहीं कपिल कुमार (HCS 2019) और रमित यादव (HCS 2020) को डेप्युटी सेक्रेटरी, हरियाणा सरकार (Monitoring & Coordination) बनाया गया है।
वेतन का प्रावधान:
सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्पेशल ऑफिसर (Sanitation) के लिए बनाए गए नए पदों पर तैनात अधिकारियों का वेतन संबंधित नगर निगम से दिया जाएगा।
Haryana Government, IAS Transfer Haryana, HCS Transfer Haryana, Haryana Administrative Services, Haryana Bureaucracy News, Haryana Transfer Posting 2025, Swachh Bharat Mission Haryana, Haryana Officers Posting, Haryana Latest News, Alakh Haryana