हरियाणा सरकार ने शिक्षक बनने की राह को सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 12 कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed. पाठ्यक्रम (ITEP – Integrated Teacher Education Programme) शुरू किया जाएगा। इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद सीधे प्रवेश लेकर चार वर्षों में BA और B.Ed. की डिग्री एक साथ हासिल कर सकेंगे।
यह संयुक्त डिग्री प्रोग्राम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) और राजकीय कॉलेजों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) को प्रस्ताव भेजने की मंजूरी दे दी गई है।
📚 समय और संसाधनों की होगी बचत
वर्तमान में शिक्षक बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को पहले 3 साल का स्नातक (BA) और फिर 2 साल का B.Ed. कोर्स करना पड़ता है। लेकिन नए चार वर्षीय पाठ्यक्रम से यह प्रक्रिया सिर्फ 4 साल में पूरी हो सकेगी। इससे विद्यार्थियों का एक साल बचेगा और उन्हें एकीकृत व संगठित शिक्षण अनुभव मिलेगा।
🏫 DIET और कॉलेज मिलकर कराएंगे कोर्स
इस कार्यक्रम को संबंधित राजकीय कॉलेजों और DIET संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, अंबाला छावनी में यह कोर्स राजकीय कॉलेज अंबाला छावनी और DIET मोहड़ा मिलकर संचालित करेंगे। कक्षाएं कॉलेज में लगेंगी, जबकि DIET और कॉलेज दोनों के प्रोफेसर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। साथ ही छात्र दोनों संस्थानों की लाइब्रेरी, लैब और संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे।
🏛️ इन 12 जिलों में शुरू होगा कोर्स
हरियाणा सरकार ने यह कोर्स राज्य के 12 चयनित जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है। ये जिले हैं:
-
पंचकूला – राजकीय पीजी कॉलेज सेक्टर 1
-
अंबाला – राजकीय पीजी कॉलेज अंबाला छावनी + DIET मोहड़ा
-
करनाल – पीटी सीएलएस राजकीय पीजी कॉलेज + DIET शाहपुर
-
जींद – राजकीय महिला कॉलेज + DIET इकास
-
महेंद्रगढ़ – राजकीय महिला कॉलेज + DIET
-
फरीदाबाद – जेसी बोस यूनिवर्सिटी + DIET
-
यमुनानगर – जीएन खालसा कॉलेज + DIET तेजली
-
पानीपत – आईबी पीजी कॉलेज + DIET
-
सोनीपत – डीसीआरयूटी मुरथल + DIET विश्वामील
-
कैथल – आरकेएसडी कॉलेज + DIET
-
चरखी दादरी – जेवीएमजीआरआर कॉलेज + DIET बीरही कलां
-
रेवाड़ी – केएलपी कॉलेज + DIET हुसैनपुर
🎯 शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
DIET अंबाला के प्राचार्य सुधीर कालड़ा ने बताया कि यह संयुक्त पाठ्यक्रम न केवल शिक्षण प्रणाली को बेहतर बनाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को एक सुव्यवस्थित अकादमिक वातावरण भी प्रदान करेगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत शिक्षक शिक्षा को आधुनिक और व्यावहारिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
ITEP कार्यक्रम हरियाणा में शिक्षक शिक्षा का चेहरा बदलने की क्षमता रखता है। इससे राज्य को कुशल, आधुनिक और योग्य शिक्षक मिलेंगे जो आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा दे सकेंगे। उम्मीद है कि यह पाठ्यक्रम 2026 से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा।
-
Education Reform,
Integrated BEd Course,
Haryana Colleges,
Teacher Training,
NEP 2020 Implementation