हरियाणा में कृष्ण लाल पवार ने सांसद के तौर पर राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अब इस्तीफा दिया। आज सुबह कृष्ण लाल पंवार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा।
बता दें कि कृष्ण लाल पवार इसराना विधानसभा सीट से विधायक बने हैं।भाजपा की टिकट पर कृष्ण लाल पंवार छठी बार विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होंने इसराना हलके से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि का पराजित किया।