हरियाणा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें एक छात्र का एक साल बर्बाद हो गया। यूनिवर्सिटी ने छात्र को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 31 की बजाय 1 नंबर देकर फेल कर दिया, जिससे उसका एमए में दाखिला नहीं हो सका और मजबूरी में उसे आईटीआई में प्रवेश लेना पड़ा।
Table of Contents
Toggleक्या है पूरा मामला?
छात्र कमल ने वर्ष 2022 में परीक्षा दी थी, जिसमें अंग्रेजी विषय में कंपार्टमेंट आई थी। उसने पुन: परीक्षा दी और 2 मार्च 2024 को घोषित परिणाम में उसे 1 नंबर देकर फेल कर दिया गया। इसके बाद उसने रीचेकिंग के लिए फॉर्म भरा, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जब छात्र ने रि-अपीयर का फॉर्म भरा, तो यूनिवर्सिटी ने अचानक उसका रिजल्ट अपडेट कर 31 नंबर देकर पास कर दिया। पास की डिग्री मिलने के बाद कमल ने इस लापरवाही की शिकायत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (VC) से की।
जांच में सामने आई बड़ी चूक
VC ने मामले की जांच कमेटी गठित की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि रिजल्ट में गलती से 31 की बजाय 1 नंबर दर्ज कर दिया गया था। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने किसी भी दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की।
अब छात्र कमल इस मामले को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के पास लेकर जा रहा है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में किसी और छात्र का साल बर्बाद न हो।
➡ क्या शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं! #CDLU #StudentIssue #EducationSystem #HaryanaNews #AlakhHaryana
📢 अलख हरियाणा पर पढ़ते रहें ऐसी ही खास खबरें!