हरियाणा। हरियाणा के बहादुरगढ़ में रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी में कुछ दिनों पहले ही यूट्यूबर कपल ने सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद अब सोसाइटी की RWA ने अन्य यूट्यूबर्स को बड़ा झटका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गर्वित और नंदिनी जिस फ़्लैट में रह रहे थे उस फ़्लैट को 5 महीनें पहले बहादुरगढ़ निवासी ईशान और रेवाड़ी जिले के कोसली निवासी कपीश ने किराए पर लिया था। लेकिन उनकी बजाए यहां गर्वित और नंदिनी समेत उनके अन्य यूट्यूबर्स रह रहे थे।चार दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह नंदिनी और गर्वित ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद B-701 में रहने वाले अन्य यूट्यूबर फ्लेट खाली करके चले गए थे। जिसके चलते इस घटना के बाद RWA ने सोसाइटी में रहने वाले अन्य यूट्यूबर्स को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। सोसाइटी में इस वक्त कई यूट्यूबर कलाकार रहते हैं और शॉट मूवी बनाते हैं।
सुसाइड का राज अभी तक नहीं खुला
नंदिनी और गर्वित में झगड़ा हुआ ये बात तो पुलिस के सामने आ गई, लेकिन झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, इसे न तो पुलिस समझ पाई और न ही परिजन।