हरियाणा में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस बल को आधुनिक हथियारों और तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने पुलिस के आधुनिकीकरण हेतु 22.09 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत पिस्टल, सीक्यूबी मशीन गन, और अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर्स खरीदे जाएंगे।
क्या-क्या खरीदा जाएगा?
राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (SLEC) की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने की। इस योजना में शामिल हैं:
-
मॉडर्न हथियार: पिस्टल, मशीन गन
-
पहचान और जांच उपकरण: फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर, पॉलीग्राफ सिस्टम
-
प्रयोगशाला उपकरण: ट्रिनोक्यूलर स्टीरियो-जूम माइक्रोस्कोप, सीक्वेंसर
-
संचार और प्रशिक्षण उपकरण: हाईटेक कम्यूनिकेशन और सीसीटीएनएस
इन सभी संसाधनों के संचालन और उपयोग के लिए पुलिस कर्मियों को विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
150 करोड़ का बड़ा पुलिस बजट
राज्य सरकार ने वर्ष 2025 के लिए कुल 150 करोड़ रुपये का बजट पुलिस बल के आधुनिकीकरण हेतु निर्धारित किया है। अब तक प्रदेश के 13 जिलों में एनालॉग संचार उपकरणों को डिजिटल सिस्टम से बदला जा चुका है और शेष जिलों में भी यह प्रक्रिया जारी है।
एसटीएफ गठन का निर्देश
बैठक के दौरान डॉ. सुमिता मिश्रा ने एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के गठन का निर्देश भी दिया है जो संगठित अपराध, साइबर क्राइम और आतंकवादी गतिविधियों पर विशेष नजर रखेगी।
Haryana Police Modernization,High Tech Police Equipment, Crime Control in Haryana, Haryana STF News, Sumita Mishra Police Update
#हरियाणा_पुलिस, #मशीनगन_पुलिस, #क्राइम_कंट्रोल, #हाईटेक_पुलिसिंग, #HaryanaNews2025