हरियाणा। हरियाणा पुलिस ने किसानों पर लागू NSA का फैसला वापिस ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अम्बाला ASP पूजा डाबला ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभी हम इसका कोई भी प्रावधान लागू नहीं कर रहे हैं। NSA के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है…मैं किसानों से अपील करती हूं कि वे लॉ एंड ऑर्डर हाथ में ना लें। कानून-व्यवस्था को समझें और शांति बनाए रखें…”
बता दें कि किसान संगठनों की केंद्र के साथ अब तक पांच बैठकें हुई हैं। जिनमें से चार वार्ता विफल रहीं। हालांकि, पांचवें बैठक की दौर में केंद्र न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), फसल विविधीकरण, पराली का विषय और प्राथमिकी दर्ज कराना, इन मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हो गई।किसान आंदोलन का आज ग्यारहवां दिवस है। इस क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शंभू बॉर्डर पर पंजाब के युवक शुभकरण की मौत तथा हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले व रबड़ की गोलियां चलाने के विरोध में आज देश भर में काला दिवस मनाने का एलान किया है। यह निर्णय बीते दिन चंडीगढ़ सेक्टर-35 में मौजूद किसान भवन में 32 किसान संगठनों वाले संयुक्त किसान मोर्चा की मैराथन बैठक के दौरान लिया गया।