फरीदाबाद, 13 अगस्त 2025 – हरियाणा में अब प्रॉपर्टी टैक्स चोरी करना आसान नहीं रहेगा। फरीदाबाद नगर निगम ने एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया है, जो सिर्फ प्रॉपर्टी ID डालते ही घर की सटीक लोकेशन दिखा देगा।
3 लाख प्रॉपर्टी ID में गलतियां
नगर निगम के रिकॉर्ड में करीब 3 लाख प्रॉपर्टी ID हैं, जिनमें या तो गलत मोबाइल नंबर हैं या नंबर दर्ज ही नहीं है। इससे टैक्स वसूली और रिकॉर्ड सत्यापन में परेशानी हो रही थी। अब इस एप के जरिए सिर्फ ID डालकर लोकेशन पता लगाई जा सकेगी, जिससे अधिकारी सीधे आपके घर पहुंच सकेंगे।
कर्मचारियों को मिली ट्रेनिंग
बुधवार को निगम कार्यालय में आयोजित सेशन में टैक्स विभाग के सभी जोनों के अधिकारी, चेकर, मेकर और निरीक्षक शामिल हुए। इन्हें IT सेल ने एप्लिकेशन का इस्तेमाल और नई प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी।
पुराने रिकॉर्ड भी सुधरेंगे
अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि यह एप न केवल पुरानी प्रॉपर्टी ID में हुई गलतियों को ठीक करेगा, बल्कि नई ID बनाने और बकाया टैक्स वसूली को भी आसान बना देगा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Haryana News, Faridabad News, Smart Governance, Property ID
#HaryanaNews #FaridabadNews #PropertyTax #HaryanaMunicipalCorporation #SmartGovernance #DigitalHaryana #PropertyID
#TaxCollection