Haryana, हरियाणा रोजवेज में नई वैकेंसी निकाली गई है। नौकरी की तलाश कर रहे युवा यहां आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवार 14 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने रोहतक में अपरेंटिस रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उम्मीदवार निर्धारित पदों की संख्या, आयु सीमा, वेतन, योग्यता आदि के सभी डिटेल चेक कर सकते हैं।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग नौकरी में आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanatransport.gov.in पर 01-04-2023 से 14-अप्रैल-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होना चाहिए।
Pm Kisan Yojana, अपात्र भी उठा रहे लाभ, जल्द होगी रिकवरी!
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट haryanatransport.gov.in पर जाएं और पूर्ण जानकारी हासिल करें ।
पोस्ट नाम: अपरेंटिस
पदों की संख्या: 58
लोकेशन: रोहतक – हरियाणा
वेतन: प्रति मानदंड के अनुसार
आयु: न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम की कोई उम्र नहीं.