चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक एवं डी.एल.एड. की रि-अपीयर की परीक्षाओं का अंकन कार्य प्रदेशभर में बनाए गए 71 अंकन केन्द्रों पर सुचारू रूप से चल रहा है। इन अंकन केन्द्रों पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से बोर्ड के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
आज बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव द्वारा स्वंय जिला-रेवाड़ी के सतीश पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा जिला-गुरूग्राम के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में स्थापित अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अंकन कार्य निर्बाध व सुचारू रूप से चल रहा था। उन्होंने अंकन केन्द्रों पर अंकन कार्य से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अंकन कार्य कर रहे परीक्षकों को अंकन संबंधी कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षक परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के अंकन कार्य को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से करें तथा निर्धारित समय व मानक अनुसार ही कार्य का निपटान करें।
डॉ० यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्तबोर्ड उप-सचिव एवं अन्य अधिकारियों के उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में अंकन केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां अंकन कार्य सुव्यवस्थित ढंग़ से चल रहा था। निरीक्षण के दौरान अंकन केन्द्रों पर परीक्षकों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा तुरन्त प्रभाव से समस्याओं का निपटान करते हुए अंकन कार्य समय पर पूरा करने बारे दिशा निर्देश दिए गए।