Haryana News : हरियाणा में एकमात्र विश्वविद्यालय हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC से मान्यता मिल गई है। यह जानकारी हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उत्तराखंड के सेवानिवृत्त डीजीजी अशोक कुमार ने दी।
कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि यूजीसी की मंजूरी के साथ ही प्रदेश के खेलकूद विवि के सभी पाठ्यक्रम भारत में होने वाली यूपीएससी, पीएससी व एसएससी जैसी सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे।इससे हमारे विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर कॅरिअर बनाने का मौका मिलेगा।
आठ नए कोर्स होंगे शुरू
कुलपति ने बताया कि प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों को नवीनतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेल विज्ञान में आठ नए स्नातक के पाठ्यक्रम लाए जाएंगे। इनमें मनोविज्ञान, पोषण, फिजियोथेरेपी, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग व कोचिंग शामिल हैं।
ऑनलाइन या ऑफलाइन किए जा सकेंगे कोर्स
कुलपति ने बताया कि खेलकूद विवि में बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबाल, योग, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, टेनिस, बैडमिंटन व फुटबॉल के प्रशिक्षक का डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम हाईब्रिड यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में किए जा सकेंगे। वर्तमान कार्यक्रमों के साथ ही बीपीईएस, एमपीईएस व मुक्केबाजी में डॉक्टरेट डिप्लोमा जैसे अन्य उच्चतम स्तर के कार्यक्रम भी प्रदान किए जा रहे हैं।