हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रदेश में सभी क्षेत्रों के लिए नीतियां बनाकर सुशासन सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना भी की।
दत्तात्रेय ने कहा, सरकार ने प्रत्येक हरियाणवी का कल्याण भी सुनिश्चित किया है और वह राज्य को उद्योगों, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं पर्यटन का केंद्र बनाकर उसकी जनता के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए समर्पित है।
राज्यपाल ने हरियाणा और पंजाब के बीच एसवाईएल नहर जल बंटवारा विवाद पर कहा, राज्य सरकार रावी-ब्यास नदियों में राज्य के जल के हिस्से को पाने के लिए एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
दत्तात्रेय ने आगामी वर्ष में सभी सरकारी डेटाबेस और कार्यक्रमों को जोड़ने के लिए परिवार पहचान पात्र योजना का दायरा बढ़ाने की भी बात कही।
Haryana में शुष्क मौसम की गेहूं की फसल पर पड़ेगी मार !
राज्यपाल ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है, जिसके तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को केवल पहले बच्चे के लिए तीन किश्त में 5,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार दूसरे बच्चे को भी यह लाभ देने जा रही है। भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए इससे अधिक उपयुक्त समय नहीं हो सकता।
Haryana के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने कहा कि राज्य सरकार रावी और ब्यास नदियों के जल से राज्य का हिस्सा पाने के लिए सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।