Alakh Haryana,Crop Loss Compensation–खराब मौसम की वजह से बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें खराब हुई है ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई है. आपको बताते चलें कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में शामिल नहीं है वह इससे बहुत अधिक परेशान देखे जा रहे हैं. इसलिए खट्टर सरकार ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला किया है.
मई महीने में आएगा किसानों के खातों में मुआवजा
बता दें कि इसके तहत उन किसानों को सरकार अपने फंड से मुआवजा देगी, जिन की फसलों का बीमा बीमा योजना के तहत नहीं हो सका है. गिरदावरी का काम 15 दिन में पूरा करने और पूरे पारदर्शी तरीके से किसानों को इसका मुआवजा भी दिया जाएगा.सीएम खट्टर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे उस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की खराब हुई फसलों का आकलन करते हुए मई तक उनको मुआवजा दिया जाएगा। और उनके खातों में राशि भी भेज दी जाएगी। एक माह में किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार 1300 करोड़ों रुपए का मुआवजा किसानों को दे दिया है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का आकलन मई तक करते हुए उनके किसानों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.
Haryana के सीएम ने उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित, बताया प्लान
ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान का ब्यौरा भरना अनिवार्य
किसानों को अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा इस फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भरना अनिवार्य है. इसके साथ ही जिन किसानों ने स्वयं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान का आकलन नहीं भर सकते हैं. वह कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसे भरवा सकते हैं. आपको बता दें कि बीमा न कराने वाले किसान को सरकार द्वारा 15000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा और जो लोग किसान फसल योजना में शामिल नहीं है उनको राज्य सरकार अपनी तरफ से मुआवजा देगी.