Haryana Weather Update : हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच भयंकर गर्मी पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4-5 दिन में भारी गर्मी पड़ेगी और हीट वेव चलेगी।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 18 मई तक खुश्क व गर्म रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में गर्म हवाएं चलने तथा तापमान बढ़ने से बीच बीच में हल्के बादल भी संभावित।
इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें,खासकर दोपहर के वक्त इस दौरान लोग हल्के और सूती वस्त्र पहनें और सिर को धूप से बचाने के लिए ढक कर रखे. साथ ही लगातार पानी पीते रहें।