हरियाणा के सोनीपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां फेमस हरियाणवी यूट्यूबर पुष्पा नरवाल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पुष्पा के बॉयफ्रेंड संदीप को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पुष्पा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
🔹 दोस्ती से शुरू हुई कहानी, हत्या पर खत्म हुई
जानकारी के मुताबिक, जींद जिले की रहने वाली पुष्पा की मुलाकात कुछ समय पहले यूट्यूबर संदीप से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पुष्पा अपने पति को छोड़कर संदीप के साथ सोनीपत के हरसाना कलां गांव में किराए पर रहने लगीं। दोनों मिलकर यूट्यूब पर हरियाणवी नाटक बनाते थे और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय थे।
🔹 4 अक्टूबर की रात बना मौत का दिन
पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की रात संदीप ने रस्सी से पुष्पा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुष्पा के परिवार को फोन कर यह झूठ बताया कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
🔹 मां ने जताया था हत्या का शक
पुष्पा की मां ने 5 अक्टूबर को सोनीपत के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुष्पा की शादी करीब 9 साल पहले जींद के पंकज से हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं। पुष्पा पिछले एक साल से संदीप के साथ रह रही थी।
जब परिवार हरसाना कलां पहुंचा, तो पुष्पा का शव संदीप के घर के नीचे कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। मां ने कहा कि शव की हालत देखकर साफ लग रहा था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
🔹 आरोपी ने कबूला जुर्म
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक ने बताया कि पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि शादी के दबाव के कारण उसने पुष्पा की हत्या की।
सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या की साजिश में कोई और भी शामिल था।
🔹 सोशल मीडिया पर मशहूर थीं पुष्पा
पुष्पा “पुष्पा नरवाल” नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके करीब 57,500 सब्सक्राइबर हैं। चैनल पर 187 से अधिक हरियाणवी नाटक और शॉर्ट्स वीडियो हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके 31,000 फॉलोअर्स और फेसबुक पर लगभग 5,500 फॉलोअर्स थे।
संदीप का भी “संदीप हरियाणवी” नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर करीब 2,000 सब्सक्राइबर हैं। पुष्पा के चैनल पर संदीप के साथ कई वीडियो मौजूद हैं।
🔹 पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इस हत्या में किसी और की भूमिका भी रही है। पुष्पा के फैंस और हरियाणवी यूट्यूब इंडस्ट्री में इस वारदात से शोक और आक्रोश का माहौल है। HaryanaNews #SonipatMurderCase #PushpaNarwal #HaryanviYouTuber #SandeepHaryanvi #CrimeNews #YouTuberMurder #SocialMedia #HaryanaCrime #AlakhHaryana