चंडीगढ़। हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने टोहाना के वार्ड-18 में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर के नाम बनाये जा रहे चौक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस चौक के निर्माण पर 49 लाख की लागत आयेगी। भव्य चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा सहित संसद भवन का नक्शा अंकित होगा। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो चुनौतियों के आगे घुटने टेक देते हैं। उन्होंने भारत को ऐसा राष्ट्र बनाया जिसमें सभी को बराबरी से जीवन जीने और आगे बढ़ने के हक मिले।
उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर एक अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता तथा समाज सुधारक थे, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्हें किसी एक जाति अथवा धर्म से नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने भारत की वास्तविक स्वतंत्रता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बाबा साहेब समता, स्वतंत्रता और समरसता के प्रतीक पुरुष थे। उनसे प्रेरणा लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च श्रेणियों के कोर्स व शिक्षा के लिए अनेकों छात्रवृत्तियां प्रदान करने के साथ – साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।