गुड़गांव पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी कर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी द्वारका एक्सप्रेसवे और सोहना रोड के बादशाहपुर क्षेत्र में खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इन युवकों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो अपलोड की थीं, जिनमें से एक में वे गाड़ियों से स्टंट कर रहे थे, जबकि दूसरी वीडियो में वे एक पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी के पीछे भगाते दिख रहे थे। पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रेस कर आरोपियों को धर दबोचा और उनकी गाड़ियां भी जब्त कर लीं।
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार किए गए युवकों में फाजिलपुर झाड़सा निवासी दो सगे भाई – रोहन और कृष्ण यादव शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी हितेश यादव सेक्टर-21 का रहने वाला है। तीनों ही कॉलेज स्टूडेंट हैं।
पुलिस की कार्रवाई
गुड़गांव पुलिस ने इन युवकों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है ताकि उनके वीडियो आगे शेयर न हो सकें। इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
👉 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: ALAKH Haryana