Chardham Yatra-2023, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन करने की बात कही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध कराई है।
साथ ही इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने की बात भी स्वास्थ्य विभाग ने कही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल चेकअप करवा लें। यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं, छोटे मेडिकल उपकरण अपने साथ रखने की बात कही गई है।
Horor Film ‘बेरा- एक अघोड़ी’ रहस्य रोमांच से भरपूर
चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थस्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मी. से भी अधिक है, उन स्थानों में यात्रीगण अत्यधिक ठंड, कम आद्र्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वॉइलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं। अत: सभी तीर्थ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु निम्न दिशा निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं।