हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के पीछे की वजह अब भी रहस्य
यह घटना चरखी दादरी के गांव पैतांवास कलां की है, जहां 45 वर्षीय ऊषा देवी की हत्या कर दी गई। गांववालों ने खेत में शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, ऊषा देवी की बेटी निक्कू (22) उसे किसी बहाने से खेत में लेकर गई और वहां कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई। फिलहाल, पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह की जांच कर रही है।
परिवार में पहले से चल रहा था विवाद
मृतका के पति सुनील कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि निक्कू का 16 महीने पहले तलाक हो गया था, लेकिन वह अपने पूर्व पति अजय के साथ ही रह रही थी। दिसंबर 2024 में अजय ने उसकी छोटी बहन नेहा (18) को बहला-फुसलाकर भगा लिया और निक्कू को मायके छोड़ दिया। निक्कू इस घटना के बाद घरवालों से रोज झगड़ा करती थी और मां से विवाद बढ़ गया था। हत्या के बाद वह अपने पूर्व पति अजय के पास भिवानी भाग गई और अपने बच्चे को भी साथ ले गई।
हत्या की साजिश में और कौन-कौन शामिल?
मृतका के पति सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि निक्कू के अलावा, अजय, उसकी पत्नी नेहा और अजय की बहन भी इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।