रोहतक। रोहतक में आये दिन वाहनों के तेज रफ्तार से चलाने के कारण कोई न कोई ऐसा ही एक हादसा हादसा होता रहता है। आज सुबह दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने से हो गया जिसमे एक घायल था दूसरे की मौत हो गयी। हादसे की सुचना मिलते बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पीजीआई में दाखिल करवाया गया। मृतक की पहचान जींद के गांव करेला निवासी अनूप के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक में मदीना गांव के पास वीरवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अनूप और उसका दोस्त किसी काम से रोहतक से हिसार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार मदीना गांव के पास पहुंची कार की स्पीड तेज होने के कारण कार दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर अनिंयंत्रित होकर पलट गयी। पलटी मारते हुए कार नीचे खेतों में जा गिरी।
हादसे में अनूप की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके दोस्त को काफी छोटे आई हैं जिसके कारण उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि घटना वीरवार सुबह 8:30 बजे हुई है।जिसके बाद हादसे की सुचना हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने घायलों को जब संभाला तब तक अनूप की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।